शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मकानों में दरारे पड़ने से इलाके के लोगों में खौफ बना हुआ है। कई मकान ढह कर नष्ट हो गए है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार सुबह 7 इमारतें गिर गई । जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खबरें ये भी है कि इन इमारतों के गिरने से कई लोगों की मौत हुई है। आसपास की 2-3 इमारतों पर अभी भी खतरा बना हुआ है। यहां लोगों के आने-जाने पर शासन ने रोक लगा दी गई है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुई। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो चुकी हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया है।
वहीं मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिमाचल के 3 जिलों, शिमला, मंडी और सोलन में आज सभी शासकीय और निजी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि, सभी इमारतों को पहले ही खाली करवा दिया गया था। इनमें से एक बिल्डिंग में कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरी एसबीआई बैंक चल रही थी। जुलाई में इन इमारतों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थी। इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा ने इन्हें पहले ही खाली करवा दिया गया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम