मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। फिल्म सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं अब सेंसर बोर्ड ने आखिरकार फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट (U/A certificate) दे दिया है। हालांकि फिल्म में एक दो नहीं 7 बदलाव करना है।
माना जा रहा है कि पठान के बाद शाहरुख की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा सकती है। फिल्म का ट्रेलर अब तक नहीं आया पर इसके कुछ गाने और प्रीव्यू वीडियो रिलीज हो चुका है जिसने धमाल मचा दिया है। वहीं जवान को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके अलावा जवान में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करने को कहे हैं। बदलावों में फिल्म के कुछ डायलॉग और हिंसक सीन शामिल हैं। फिल्म में सुसाइड के सीन में बदलाव का सुझाव दिए गया है।
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ साउथ के फेमस फिल्ममेकर एटली की पहली हिंदी फिल्म है जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में किंग खान डबल रोल में देखने को मिल सकते है। एक्शन थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म दुनियाभर में 7 सितंबर, 2023 को जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज होने वाली है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम