छात्रा की मौत के बाद एबीवीपी का प्रदर्शन, 3 सितंबर तक एचएनएलयू रहेगी बंद

रायपुर। हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद छात्र संगठन एबवीपी ने यूनिवर्सिटी में जमकर प्रदर्शन किया और कुलपति के इस्तीफे की मांग की। शुक्रवार को एबवीपी के छात्र नेताओं ने मामले को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के अंदर घुसे। प्रदर्शन दौरान सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी हुई।

प्रदर्शनकारियों ने कुलपति से इस्तीफे की मांग करते हुए पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 3 सितंबर तक कक्षाएं बंद रखने का निर्देश जारी किया। छात्रा का नाम उर्वी भारद्वाज बताया जा रहा है जोकि 9वें सेमेस्टर में पढ़ाई कर रही थी। उर्वी भारद्वाज मूलतः बिहार की रहने वाली थी गुरुवार को उसका शव बाथरुम में पड़ा मिला था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रा