SWASTHY HADTAL

रायपुर। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के बैनर चल रही हड़ताल पर एस्मा लगा दिया है। बावजूद इसके यह आन्दोलन समय के साथ तेज होता जा रहा है। हेल्थ फेडरेशन के 40 हजार स्वास्थ्य संयोजक, चिकित्सक, नर्सिंग संवर्ग 7 वें दिन रविवार को भी तूता में धरने पर रहे। फेडरेशन अपनी 5 सूत्रीय मांगों का रावण रूपी पुतला बनाकर दहन किया। फेडरेशन ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि अभी तक सरकार की ओर से पहल नहीं की गयी है। आंदोलन के अगले चरण में कल सोमवार को जेल भरो प्रदर्शन होगा।

छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के डॉ इकबाल हुसैन, टार्जन गुप्ता ,डॉ रीना राजपूत, डॉ सुमन शर्मा ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि हमारी 5 सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति, कोरोना भत्ता, अतिरिक्त कार्य दिवस का भुगतान, आईएचपीएस सेटअप के तहत भर्ती, अस्पतालों में डॉक्टरों एवं नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों के साथ होने वाले हिंसात्मक गतिविधियों में रोक लगाना शामिल है। सरकार लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है| इस हड़ताल में हजारों ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, चिकित्सक, नर्सिंग संवर्ग शामिल हैं|