Elon Musk ने किया ऐलान, अब X पर होगी वीडियो-ऑडियो कॉल की सुविधा

नई दिल्ली। X को लेकर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) की कमान संभाली है, एक के बाद एक बड़े निर्णय ले रहें हैं। एलन मस्क इससे पहले ट्विटर (X) में 75 फीसदी कर्मचारियों की छटनी को लेकर सुर्खियों में थे और अब X में वीडियो कॉलिंग और कॉलिंग की सुविधा जोड़े हैं। कंपनी X को लगातार स्मार्ट प्लेटफॉर्म बनाने में लगी हुई है। गुरुवार को Elon Musk ने कहा कि X पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल (Video & audio calls to X) की भी सुविधा शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि वीडियो या ऑडियो कॉल के लिए मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Elon Musk ने X पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी। ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधाा आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी सब पर काम करेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम