रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंची, यहां पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विमानतल पर राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुँचने पर स्वागत किया। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहे। इस दौरान स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम