अमन सिंह के मामले में आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, फैसला रखा सुरक्षित

रायपुर। भाजपा शासन काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मुख्य सचिव रह चुके अमन सिंह ने हाई कोर्ट में अब एक नई याचिका दायर की है। उन्होंने इस याचिका के जरिए जमानत की शर्तों में छूट दिए जाने मांग की है।

बता दें कि अधिवक्ता अभिषेक सिंह और विवेक शर्मा के माध्यम से दायर इस याचिका की सुनवाई 28 सितंबर को होगी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) ने समाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। मामले में उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ भी अपराध दर्ज है।

वर्तमान में हाई कोर्ट से अमन सिंह को जमानत मिली हुई है, जिसमें उन्हें आवश्यकता अनुसार एसीबी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने, राज्य से बाहर नहीं जाने और पासपोर्ट जमा करने की शर्त रखी गई है। बता दें कि प्रारंभिक सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अमृतो दास ने पैरवी की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम