कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ में सट्टे के मामले में कार्रवाई लगातार चल रही है। लेकिन सट्टोरि अपनी बदमाशी नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में शासकीय राशि का छलपूर्वक गबन करने वाले मत्स्य विभाग के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के द्वारा सहायक संचालक कोण्डागांव व नारायणपुर के शासकीय खातों से करोड़ों रूपये की राशि का गबन किया गया है।

आरोपी कर्मचारी ने गबन की गई करोडो रूपये ऑनलाइन सट्टा में उड़ा दिए। इस खुलासे से अफसरों की नींद उड़ गई है। शाम तक आरोपी कर्मचारी पर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।