India vs Pakistan asia cup 2023 update : इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद बारिश और गीली आउटफील्ड होने के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और अंपायर ने आज के मैच को खत्म करने का निर्णय किया। कल तीन बजे से मुकाबला शुरू होगा और दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा।

आज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया, मगर भारतीय पारी के 25वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रुक गया। करीब 2 घंटे के इंतजार के बाद गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया।

आखिरकार बारिश के कारण अंपायर ने आज के खेल को समाप्त करने का फैसला किया। कल दोबारा ये मैच शुरू होगा और भारत पूरे 50 ओवर खेलेगा और फिर पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करेगी।