रायपुर। प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज संगठन ने आज स्वास्थ्य भवन, नया रायपुर के सामने प्रदर्शन किया। संगठन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मांग की है कि संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा विभाग को नर्सिंग के सभी पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग से पृथक किया जाए।

प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज संगठन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सचिव मुकेश अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि वर्षों से छात्र हित की अनदेखी की जा रही है। संगठन की मांगों को अनदेखा कर संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा विभाग मनमानी पर उतर आया है।

इस प्रदर्शन के बाद संगठन ने स्वास्थ्य भवन में अधिकारियों को अपनी 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही यह चेतावनी भी दी, कि अगर जल्द ही यह मांग पूरी नहीं की गयी तो संगठन अपने 100 कॉलेज एवं 25000 बच्चों के साथ स्वास्थ्य भवन का घेराव करेगा और तब तक घेराव खत्म नहीं किया जाएगा, जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती।