रायपुर । छत्तीसगढ़ में पुनः मानसून सक्रिय होने से बुधवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में दिनभर जमकर बारिश होती रही जो देर रात को थमी। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। यह वर्षा बस्तर क्षेत्र के साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ के भी दक्षिणी क्षेत्रों में ज्यादा होगी। इनके साथ ही रायपुर सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। विभाग का कहना है कि शनिवार तक प्रदेश में मौसम का मिजाज एस प्रकार ही बना रहेगा,उसके बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा। अधिकतम तापमान में गिरावट आने से मौसम में भी ठंडकता बनी रहेगी।

मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार है। आज अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इस वर्ष अगस्त में तो बीते 41 वर्षों में सबसे कम बारिश हुई है, इसका असर खेतों के साथ ही जलाशय पर भी पड़ा है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका के साथ ही एक चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कुछ स्थानों पर तो भारी से अति भारी बारिश होगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा उत्तर छत्तीसगढ़ के दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिले है।