बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे ने अब 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कटनी रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों को 16 से 30 सितंबर तक कैंसिल किया गया है। वहीं, इस रूट पर चलने वाली बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल समेत 4 ट्रेनों को 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है।

रेल प्रशासन ने बताया कि, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस काम के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में संरक्षा से संबंधित काम होगा। साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम 16 सितंबर से 35 दिनों तक चलेगा। इसके कारण कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी परेशानी
तीज पर्व 18 सितंबर को है। यह पर्व छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे प्रदेश में उत्साह से मनाया जाता है। इसके साथ ही गणेशोत्सव भी है। यह अवसर होता है, जब बेटियां मायके जातीं है और अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। तीज त्योहार के चलते ट्रेनों में महिला यात्रियों ने पहले से रिजर्वेशन भी करा लिया था, लेकिन रेलवे ने ऐन पर्व के दौरान ही यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी एक महीने तक
वहीं, 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 18 सितंबर से 20 अक्टूबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 16 सितंबर से 19 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल और 17 सितंबर से 20 अक्टूबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
16, 18, 21, 23, 25 और 28 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17, 19, 22, 24, 26 और 29 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 और 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 और 28 सितंबर को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 और 28 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 और 30 सितंबर को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 और 28 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 और 30 सितंबर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19, 22 और 26 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20, 23 और 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 और 27 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 और 28 सितम्बर को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।