रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी दो माह शेष हैं। वहीं विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इसे लेकर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर तंज कसा।
मान. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित)- इस विडियो की सच्चाई क्या है..?
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 17, 2023
आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए।#छत्तीसगढ़ की दरिद्रता बढ़ रही है…#कांग्रेसियों की दरिद्रता दूर हो रही है…
सब कहते हैं ऊपर देना पड़ता है…!!!@PMOIndia @BJP4CGState @bhupeshbaghel… pic.twitter.com/Nt7M8U56jm
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए। वहीं विधायक के इस वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया। कहा कांग्रेस विधायक जी के सामने रख नोटों की गाड़ी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी?
दरअसल, वायरल वीडियो में तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा से एक शख्स काम नहीं मिलने पर एडवांस में दिए पैसे वापस मांग रहा है। वायरल विडियो में विधायक जी दलील देते नजर आ रहे हैं कि डीएमएफ मद से 10-10 लाख रुपए के 10 बिल्डिंग की मांग की है, लेकिन कर ही नहीं रहा है, ज्यादा लड़ाई करेंगे तो मुख्यमंत्री के पास शिकायत करेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर