नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। यहां मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई। यानी फाइनल में टीम इंडिया के सामने सिर्फ 51 रनों का टारगेट है। इसी के साथ सिराज ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। सिराज के क्रिकेट करियर का आज सबसे अच्छा प्रदर्शन है। अपने पहले ही ओवर में सिराज ने 4 विकेट झटक लिए। सिराज ने जहां 6 विकेट लिए वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके।