दुर्ग/भिलाई। CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में सिख समाज के छत्तीसगढ़ बंद के आहवान पर सोमवार सुबह 9 से 12 बजे तक भिलाई मार्केट बंद रहा। बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है। शहर में कई जगह मार्केट बंद हैं।

CG News: पीड़ित परिवार अभी भी थाने के सामने धरने पर बैठा है। जहां लोगों के साथ भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी धरने पर बैठे हुए हैं। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की गई है।

CG News: बता दें कि खुर्सीपार के आईटीआई मैदान में शुक्रवार रात मलकीत सिंह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देख रहा था। इसी दौरान पास बैठे लोग उससे गाली गलौज करने लगे। मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

CG News: सूचना मिलने के बाद मलकीत के घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे भिलाई के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर रायपुर के निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।