रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। लगातार 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सवर के दौरान श्रद्धालुओं के ध्यानआकर्षण के लिए गणेशोत्सव समितियों द्वारा आकर्षक साज-सज्जा के साथ भव्य मूर्ती की स्थापना की गई है। राजधानी रायपुर स्थित गोलबाजार का गणेशोत्सव पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। यहां गणेश प्रतिमा पर सजा लाखों का सोने का मुकुट आकर्षण का केंद्र है। इस पंडाल में गणपति बप्पा को सोने की मुकुट के साथ सजाया गया है। बप्पा को 700 ग्राम सोने और रत्नों से जड़े हुए मुकुट को पहनाया गया है। जिसकी कीमत वर्तमान बाजार भाव के अनुसार 35 लाख रुपये है। जिस स्थल पर बप्पा विराजमान हैं, वहां तक जाने वाले हर मार्ग पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शफ़ी बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति हनुमान मंदिर गोलबाजार के द्वारा इस गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है।

शफ़ी बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति हनुमान मंदिर गोलबाजार में देर शाम गणेश भगवान को स्वर्ण रत्न जड़ित मुकुट की शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सिर पर मुकुट लेकर शोभायात्रा में पैदल चले. फिर भगवान गणेश को मुकुट पहनाकर आरती की।