धमतरी: विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस आपरािधक गतिविधियों पर सख्त नजर रखते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। खासकर हथियारों की आनलाइन सप्लाई पर अभियान चला रही है। पुलिस ने आनलाइन मंगाया पिस्तौल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हथियारों के साथ रील्स बनाना या फिर सड़कों पर तफरी करना और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना आजकल आम बात हो चुकी है। आनलाइन की एक वजह हथियारों का सुलभ उपलब्ध होना भी है। वही अब पुलिस ने ऐसी गतिविधियों पर अपनी नजर टेढ़ी कर ली है।

पुलिस अब ऐसे लोगों की तलाश कर उनसे हथियारों को जब्त करने में जुट गई है। पूरा मामला धमतरी जिले का है जहां जिला एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस की इस एक्शन से ऐसे युवाओं के बीच हडकंपो मचा हुआ है जो ऑनलाइन तरीके से हथियारों का ऑर्डर करते रहे है।

पुलिस ने अब ऐसे लोगों की तलाश कर उनसे बड़ी संख्या में हथियारों की जब्ती की है। पुलिस ने करीब 40 धारदार चाकू, 2 एयर और 1 लाइटर पिस्टल जब्त किया है। यह पूरी कार्रवाई धमतरी के कोतवाली और साइबर सेल की तरफ से की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर