इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को भीषण बम ब्लास्ट हुआ है। इसमें डीएसपी समेत 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। धमाका बलूचिस्तान के जिला मस्तुंग के अल-फलाह मस्जिद के पास ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान हुआ है।

बताया जा रहा है कि, विस्फोट तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने मस्तुंग के डीएसपी नवाज गिश्कोरी की कार के पास खुद को उड़ा लिया, जो मृतकों में से एक थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में लोगों के शव और कटे हुए अंग दिखाई दे रहे हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा ट्रांसफर किया जा रहा है और सभी अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री अली मर्दन डोंकी ने अधिकारियों को अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तानी तालिबान ने एक बयान में कहा कि वह इस घटना में शामिल नहीं है।