जशपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए अंतरराज्यीय सीमाओं में चेकिंग पाइंट बनाए गए हैं जहां पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे एक आपोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 26 किलो का गांजा जब्त किया है। जब्त किए गांजे की कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार बताई जा रही है।

बता दें कि गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह पता लगा कि उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे थे। जिनकी कार से करीब 26 किलो गांजा पकड़ा है। जिसकी बाजार में कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार बताई जा रही है। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।