शहडोल। जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के सोना टोला निवासी राम प्रकाश मिश्रा उर्फ मंजा महाराज की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात मे शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों में तीरथ सिंह पिता छोटेलाल सिंह (19), शिवप्रसाद सिंह उर्फ शिवा पिता छोटानी सिंह (23), छोटेलाल सिंह पिता रामकुमार सिंह गोंड(35) और बबलू उर्फ गुण्डा पिता रामरतन सिंह गोंड (24) सभी निवासी सोनटोला थाना गोहपारू शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी से एक आरोपी फ़ोन पर बात करता था। जिसका विरोध मृतक करता था। पुलिस ने आरोपियों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर से पकड़ा है।
सोन नदी में मिली थी लापता की लाश
मृतक की पत्नी सुमित्रा सिंह गोंड ने बीते माह 20 अगस्त को अपने पति राम प्रकाश मिश्रा के दिनांक 19 अगस्त से लापता हो जाने की सूचना गोहपारु थाने मे दी थी। इस बीच 23 अगस्त को गुमशुदा की लाश ग्राम कुंवरसेझा चटहा घाट सोन नदी थाना सोहागपुर में मिली थी। घटना के बाद पहले मार्ग कायम किया गया था। बाद में जांच के दाैरान हत्या का खुलासा होने के बाद थाना सोहागपुर देहात में मर्ग पंजी बद्ध किया गया था।

बीजापुर में छिपकर कर रहे थे मजदूरी
जांच के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक मंजा महाराज उर्फ राम प्रकाश मिश्रा को आरोपियों ने सिर मे गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या की थी। गोहपारू थाना प्रभारी समीर वार्ति ने बताया कि, हत्या के मामले में तीरथ सिंह, शिव प्रसाद सिंह, छोटेलाल सिंह, गुड्डा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों ने राम प्रसाद के सिर में डंडे से वारकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को नदी में फेंक दिया था। आरोपी पकड़े जाने के डर से छत्तीसगढ़ भाग गए थे और वहां मजदूरी कर रहे थे।
