नई दिल्ली। ED raid: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी की है। अभी ये छापेमारी जारी है। सुरक्षाकर्मी उनके घर के भीतर दिख रहे हैं। मामला दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (आबकारी नीति) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।

ED raid: सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इससे संबंधित कुछ और लोगों के स्थानों पर भी छापेमारी हुई है। बता दें कि साल 2020 में दिल्ली सरकार ने शराब नीति प्रस्तावित की और 17 नवंबर, 2021 को ये नीति लागू कर दी गई।

ED raid: विपक्षी पार्टी बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वो कमीशन और रिश्वत के बदले अपने लोगों को अनुचित लाभ दे रही है। 30 जुलाई 2022 को दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापस लेने की घोषणा की थी। इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कई नेता पहले से जेल भेजे जा चुके हैं।