भुवनेश्वर। बिहार के बाद अब ओडिशा की बीजू जनता दल की सरकार भी जल्द ही पिछड़े वर्गों पर एक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि, इस संबंध में एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार को सौंप दी गई है। हाल ही में बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी हुए हैं। लोकसभा 2024 और विधानसभा चुनावों से पहले इसका प्रकाशन काफी अहम माना जा रहा है।

बीजद विधायक और ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री देवी प्रसाद मिश्रा ने मंगलवार को जानकारी दी है कि जानकार डेटा की जांच कर रहे हैं। एक अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBCs) को फायदा पहुंचाने और उनकी सही गणना को लेकर स्पष्ट है। आयोग की तरफ से मिली रिपोर्ट का अभी अध्ययन किया जा रहा है।