CWC के बाद होगी CEC की बैठक

रायपुर । कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि 9 अक्टूबर को CWC की बैठक है। हमें उम्मीद है कि उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। प्रत्याशियों के नाम पर आम सहमति बन रही है। हम एक अच्छी और बेहतरीन लिस्ट जारी करेंगे।

बीजेपी में कलह को लेकर उन्होंने कहा कि इनके पास न आपसी संतुष्टि और न ही अच्छे कैंडिडेट हैं।कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग 9 अक्टूबर को दिल्ली में रखी गई है। इस बैठक के बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ( CEC) की बैठक होगी।

इसी बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। संभावना है कि 13 अक्टूबर को CEC की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजे गए नामों पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस में अभी बैठकों का दौर जारी रहेगा। 9 अक्टूबर को CWC की बैठक के बाद प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के भी दिल्ली में होने की संभावना है। ये बैठक कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की अध्यक्षता में होगी। CEC की मीटिंग से पहले होने वाली ये आखिरी बैठक मानी जा रही है।

बीजेपी में आपसी कलह पर कुमारी सैलजा ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है। सैलजा ने कहा कि प्रियंका गांधी कांकेर आईं। इससे पहले भी जहां-जहां हमारे बड़े नेता पहुंचे हैं। वहां लोगों में उत्साह दिखाई दिया है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी की पहले की सभाओं में जनता का जोश देखने को मिला है।

उन्होंने कहा कि हर जगह लोगों में दिखा उत्साह इस बात का प्रतीक है कि छत्तीसगढ़ में जो काम हुए हैं, उस काम के प्रति लोगों में जोश है। इसके विपरीत देख लीजिए चाहे पीएम मोदी हों या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हों, इनके कोई भी कार्यक्रम यहां पर सफल नहीं हो पाए हैं।

बीजेपी की भाषा छोटी सोच का प्रतीक

राहुल गांधी को लेकर बीजेपी के ट्वीट पर सैलजा ने कहा कि यही इनकी सोच है। इनका शीर्ष नेतृत्व जिस तरह की भाषा बोलता है, उसी तरह की भाषा उनकी पार्टी के लोग भी अपनाते हैं। ये बयान उनकी छोटी सोच का प्रतीक है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर