रायपुर/बेमेतरा। CG Breaking: जोगी कांग्रेस के बेमेतरा विधानसभा से विधायक उम्मीदरवार रहे किसान नेता योगेश तिवारी 7 अक्टूबर शनिवार को रायपुर के रावण भाटा में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं उन्हें सदस्यता दिलाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया नई दिल्ली से रायपुर आ रहे हैं।
CG Breaking: बताया जा रहा है कि इस बड़े आयोजन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय पूर्व मंत्री वर्तमान रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।
CG Breaking:बता दें कि हाल ही में जोगी कांग्रेस से कुछ महीने पहले भाजपा की सदस्यता लेने वाले रोहित साहू को केंद्रीय चुनाव समिति के अनुशंसा पर राजिम से भाजपा प्रत्याशी बनाया जा चुका है। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता उसका विरोध कर रहे हैं जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव नए स्पष्ट कर दिया है कि प्रत्याशी नहीं बदला जाएगा।