बिलासपुर। निजात अभियान को लेकर मशहूर हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने की कोशिश की गई। साइबर ठग SP के फॉलोअर्स से अलग-अलग तरीके से पैसों की डिमांड कर रहा है। एसपी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की।
CYBER FRAUD का यह प्रकरण भी दूसरे मामलों की तरह ही था, जिसमें फेसबुक पर एक्टिव रहने वाले बड़े अधिकारियों और प्रतिष्ठित लोगों का क्लोन एकाउंट पनकर पहले फॉलोवर्स तैयार किये जाते हैं, फिर उनसे बहाने करके पैसों की डिमांड की जाती है। IPS संतोष कुमार सिंह भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम में उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं। इस बार ठगों ने उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया और लोगों को फांसने की कोशिश कर रहे हैं। एसपी ने फर्जी प्रोफाइल को रिपोर्ट करने के लिए कहा है।
फालोअर्स से मिली क्लोन एकाउंट की जानकारी
बताया जा रहा है कि एसपी संतोष कुमार सिंह के सोशल मीडिया फॉलोअर्स के पास उनके फर्जी अकाउंट से मैसेज आया। उसने पैसों की मांग की। यूजर को समझ में आ गया कि इस तरह से पैसों की डिमांड कोई अफसर कैसे कर सकता है। उन्होंने इसकी जानकारी एसपी को दी। जिसके बाद एसपी ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाए जाने की जानकारी शेयर की। एसपी संतोष कुमार ने कहा कि साइबर ठग इस तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को झांसे में लेते हैं। ऐसे केस में फर्जी मोबाइल सिम और फर्जी जानकारी शेयर की जाती है।
इस मामले के उजागर हो जाने के बाद संबंधित एकाउंट को क्लोज करते हुए साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है।