स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी विश्व कप 2023 का पांचवां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टॉस जीतकर कमिंस ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, अच्छा विकेट लग रहा है। बल्लेबाजी का अच्छा मौका है। हम अच्छी स्थिति में हैं, हमने पिछले महीने में काफी खेला है। ट्रैविस हेड यहां नहीं हैं, एबट और जोश इंगलिस चूक गए। वहीं भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी धीमी हैं। हमें अपनी लाइन और लेंथ को जल्दी समझने की जरूरत है। हमने विश्व कप से पहले काफी क्रिकेट खेला है, दो अच्छी सीरीज खेली हैं और अपने सभी आधार कवर कर लिए हैं। वह (शुभमन गिल) समय पर ठीक नहीं हुए हैं। उनकी जगह ईशान आए हैं, वह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले महीने 2 बार हराया है। दो जीत के बावजूद भारत कभी भी अपने विरोधियों को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा जो 5 बार विश्व कप का खिताब जीत चुके हैं।
प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जम्पा