नैनीताल। accident : उत्तराखंड के नैनीताल में देर रात हिसार से नैनीताल घूमने आए यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में 32 लोग सवार थे, हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौत हो चुकी है। यह हादसा नैनीताल के कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास हुआ है। घटनास्थल पर SDRF और NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
accident : जानकारी के अनुसार सभी लोग हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए हुए थे। जहां उनकी बस रविवार देर रात अनियंत्रित होकर खाई में गिर गईं। एक अन्य घटना में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मार्ग में एक बोलेरो के ऊपर पहाड़ की चट्टान गिर गई। इस हादसे में चालक समेत 9 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है।