Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांकेर विधानसभा सीट से आशाराम नेताम को टिकट दिया है। आशाराम नेताम बीजेपी में लंबे समय से जुड़े हैं.अलग-अलग जिम्मेदारियों को निभाते हुए आशाराम ने कांकेर के हर घर में बीजेपी की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
कौन हैं आशाराम नेताम ?
आशाराम नेताम बीजेपी के युवा नेता हैं. वह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष के तौर पर कांकेर में काम कर रहे हैं. जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर बेवरती गांव में आशाराम नेताम रहते हैं. 1998 में आशाराम ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली. इसके बाद ग्रामीण मंडल में 10 साल तक पार्टी के मुद्दों को लोगों तक पहुंचाया.
साल 2010 में आशाराम नेताम को महामंत्री ग्रामीण का पद मिला. 2014 में आशाराम को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. 2015 में आशाराम जनपद सदस्य पद में निर्विरोध चुनाव जीते. 2016 में तुलसी मानस प्रतिष्ठान ब्लॉक के अध्यक्ष बने. 2020 में कांकेर से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष बने. मौजूदा समय में आशाराम कांकेर के गोंड आदिवासी समाज में सलाहकार के रूप में भी निर्वाचित हैं.
कांकेर विधानसभा का इतिहास
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद कांकेर विधानसभा में चार बार चुनाव हुए .जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दो-दो बार जीत चुकी है. कांकेर जिले में अलग-अलग जाति धर्म के लोग निवास करते हैं. जिला आदिवासी बाहुल्य होने के कारण आदिवासियों की संख्या ज्यादा है. कांकेर विधानसभा में ग्रामीण और शहरी मतदाताओं दोनों शामिल हैं. जिसमें जनजातीय समाज, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के मतदाता ज्यादा हैं.मतदाताओं की बात करे तो वर्तमान में कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 1लाख 78 हजार 175 मतदाता हैं. महिला मतदाता 85 हजार 436 है. वहीं पुरूष मतदाता 92 हजार 737 हैं.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर