रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले प्रदेशभर के कलेक्टर और एसपी की बैठक ले रहीं हैं। चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ले रही हैं। बैठक निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए ली जा रही है। साथ ही आचार संहिता नियम कानून के कड़ाई से पालन के निर्देश और चुनावी रणनीति को लेकर बैठक ली जा रही है।
