रायपुर। चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में टि्वटर वार शुरू हो गया है। टि्वटर हैंटल पर धड़ाधड़ सवाल दागे जा रहे है। जिससे चुनावी अखाड़ा और रोचक होते जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल के कैंडी क्रश गेम वाला वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमाई हुई है । रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तंज कसते लिखा, भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं।
कभी लैंड स्केम गेम, कभी कोल स्केम गेम, कभी सेंड स्केम गेम, कभी लिकर स्केम गेम, अब आचार संहिता लगी है। तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं। गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और आपकी सरकार 420 लेवल पर।
वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है। सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार कर लिखा, कितने प्यारे हैं डॉ साहब! आप ये सब कैसे कर लेते हैं? कोई टॉनिक लेते है क्या? “परिवार और विस्तारित परिवार के साथ” 15 साल तक “कमीशनखोरी का कॉमनवेल्थ” खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे? चिंता मत करो! मैं केवल कैंडीज को कुचल रहा हूं, लेकिन जनता कमीशनखोरों को फिर से कुचलने जा रही है.।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर