धरमजयगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ में हाथियों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार यहां के बायसी व नरकालो के बीच एक खेत में नर हाथी का शव मिला।

इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर अधिकारी-कर्मचारियों की टीम पहुंच गई है। हालात बता रहे हैं कि हाथी के मौत करंट लगने से हुई हैं। दरअसल हाथी का शव जिस खेत में पड़ा हुआ है, उसके ठीक ऊपर से बिजली के तार गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। संभवतः यहां से गुजरते हुए हाथी तार के संपर्क में आया हो। ऐसे में इस मामले में वन विभाग के साथ बिजली विभाग की लापरवाही भी उजागर हो रही है। पूरा धरमजयगढ़ इलाका हाथी प्रभावित है, ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके में बिजली के तारों की ऊंचाई बढ़वाई क्यों नहीं? वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी ऐसे इलाकों से होकर गुजरने वाले बिजली के तारों की ऊंचाई को बढ़ाकर ही रखना चाहिए, मगर लगातार हो रही मौतों के बावजूद इस तरह की लापरवाहियां लगातार जारी हैं।

बहरहाल वन अमले ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी के शव का पंचनामा किया और और मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच और PM रिपोर्ट से यह तय हो सकेगा कि हाथी की मौत का जिम्मेदार कौन है।