रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में अब लोग कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए हैं।

इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आने वाली है। बता दें कि लिस्ट में हो रही देरी को लेकर प्रत्याशियों के मन में संशय का दौर जारी है।

इस बीच पार्टी के कई नेता टिकट के लिए सीएम से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। आज भी एयरपोर्ट पर सीएम के दिल्ली रवाना होने से पहले अन्य जिलों के कई नेता उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर