बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब पूरा प्रदेश चुनाव संपन्न होने तक चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहेगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं जिसके परिपालन में छत्तीसगढ़ पुलिस एवं जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थित से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी कड़ी पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों और नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ शख्त कार्रवाई कर रही है जिसके तहत पदनाम वाले नंबर प्लेट और प्रतिबंधित मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. पदनाम और राजनीतिक चिन्ह वाले 14 वाहनों से पुलिस ने प्लेट निकलवाए।

शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकू जब्त

इधर बढ़ी चाकूबाजी की घटना को देखते हुए इस पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए 50 चाकू जब्त किया है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन आदि से जानकारी लेकर ये कार्रवाई की गई है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से बीते 1 साल में मंगाए गए चाकू के संबंध में इकट्ठी की गई जानकारी के मुताबिक घरेलू उपयोग के लिए ये चाकू मंगाए गए थे।