राजनादगांव। आस्था और उपासना का महापर्व शारदेय नवरात्र 15 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी। सभी देवी मंदिरों में नवरात्र को लेकर तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेशवरी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है जहां पर नवरात्र पर देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु आस्था के दीप जलाने के लिए डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। इस दौरान डोंगरगढ़ में नवरात्र पर नौ दिनों तक मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते । जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने विभागीय स्तर के अधिकारी एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए है।

वही नवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थी,पदयात्रियों को बेहतर यातायात व्यवस्था एवम बिजली पानी से संबंधित स्टाल के अलावा मनोरंजन की दुकानों को भी सजाने का कार्य किया जा रहा है मंदिर परिसर से लेकर मुख्य मार्गो में स्वास्थ्य के साथ साथ बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।