India VS Pakistan World Cup 2023

India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला जारी है । दोनों टीमें अपने दोनों मैच जीतकर आई है। वहीं भारतीय टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। ये ऐसा मौका होगा जब दोनों टीमें विश्व कप में 8वीं बार आमने-सामने आएंगी। बता दें कि पिछले रिकॉर्ड्स को देखें तो विश्व कप में भारत ने लगातार 7 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और जीत की गेंद अपने पाले में की है। आइए जानते हैं भारत की पिछली 7 शानदार जीत

भारत की यादगार जीत

1992 सिडनी, भारत 43 रन से जीता

सचिन तेंदुलकर के नाबाद 54 रन की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 216 रन बनाए। पाकिस्तान 48.1 ओवरों में 173 रन पर सिमट गया। आमिर सुहैल ने 62 रन बनाए थे।

1996 बंगलुरू, 39 रन से क्वार्टर फाइनल जीते

सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (93) की मदद से 8 विकेट पर 287 रन बनाए। पाकिस्तान नौ विकेट पर 248 रन ही बना सका। वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने तीन-तीन विकेट लिए।

1999 मैनचेस्टर, 47 रन से हराया

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ के 61 और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 59 रन की मदद से 6 विकेट पर 227 रन बनाए। वेंकटेश प्रसाद (5/27) की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 180 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान के लिए इंजमाम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।

2003, सेंचुरियन, 6 विकेट से विजयी

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। सचिन तेंदुलकर ने 98 रन की पारी खेली जिसमें शोएब अख्तर की गेंद पर थर्डमैन पर लगाया छक्का यादगारपूर्ण रहा।

2011 मोहाली, सेमीफाइनल में 29 रन से हराया

भारत ने नौ विकेट पर 260 रन बनाए. सचिन ने 85 रन की अहम पारी खेली। पाकिस्तान 49.5 ओवरों में 231 रन पर सिमट गया था।

2015 एडिलेड, 76 रन से जीत

विराट के 107 रन और शिखर (73) और सुरेश रैना (74) की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 300 रन बनाए। पाकिस्तान मिस्बाह के 76 रन के बावजूद 47 ओवरों में 224 रन पर आउट हो गया।

2019 ओल्ड ट्रैफर्ड : भारत 89 रन से जीता

रोहित (140 रन) की पारी से भारत ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए। केएल राहुल (57) और विराट ( 77 ) ने भी योगदान दिया। वर्षा बाधित मैच में पाकिस्तान छह विकेट पर 212 रन ही बना पाया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर