कवर्धा। भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं नामों को लेकर तो कहीं पैराशूट को लेकर तो कही खुद प्रत्याशी बिना अनुमति सभा कर चुनाव अफसरों के िनसाने पर आ गए है। ताजा मामला कवर्धा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा को बिना अनुमति सभा करने पर रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस थमाया है. भाजपा प्रत्याशी पर दो समुदायों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है।
कवर्धा रिटर्निंग आफिसर सीपी कोरी ने भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा से 14 अक्टूबर शाम 4 बजे तक जवाब मांगा है। इस समयावधि में जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।विजय शर्मा ने 11 अक्टूबर को भगवा ध्वज चौक के पास सभा की थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर