रायपुर। विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की टिकट काटे जाने से नाराज उनके समर्थक दूसरे दिन भी रायपुर में पार्टी मुख्यालय के सामने धरने में डटे रहे। उन्हें समझाइश देने के लिए धरना स्थल पर कल देर रात विधायक बृजमोहन अग्रवाल यहां पहुंचे, मगर वे टिकट को लेकर इन्हे कोई आश्वासन नहीं दे सके और वापस चले गए।


आज यहां पहुंचे पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय को भगत समर्थकों ने जमकर खरीखोटी सुनाई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में भगत समर्थक, महामंत्री साय से गणेश राम भगत की दावेदारी को किनारे कर रायमुनि भगत को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहें हैं। भगत समर्थकों का कहना है कि भाजपा के इस कदम से जशपुर जिले में विपरीत असर पड़ सकता है। मतातंरण के विरोध में चल रहे आंदोलन कमजोर पड़ सकती है।

साय ने अनुशासन में रहने की सीख दी, मगर…
वहीं पवन साय ने भगत समर्थकों को प्रत्याशी का निर्णय केन्द्रीय समिति का निर्णय बताते हुए अनुशासित रहकर पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष मे काम करने की सलाह दी। इससे नाराज भगत समर्थक, पवन साय पर आरोप लगाते हुए उनके विरोध में नारेबाजी करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियों के प्रसारित होने से भाजपा के पदाधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रहीं हैं।

पीछे हटने तैयार नहीं हुए समर्थक
टिकट काटे जाने से नाराज गणेशराम समर्थकों ने रायपुर में भाजपा मुख्यालय में प्रवेश द्वार के सामने धरना दिया हुआ है। राशन, पानी और ढोल नगाड़े के साथ भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के सामने डटे हुए गणेश राम भगत के समर्थक पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। नयुराम भगत, राजू गुप्ता सहित सभी समर्थकों का कहना है कि जब तक पार्टी प्रत्याशी बदलने की घोषणा नहीं हो जाती, समर्थक प्रदेश कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास ही जमे रहेगें।
