बिलासपुर । ईडी ने छापामार कार्रवाई के बाद आरोप लगाया था कि प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के साथ ही टैक्स की चोरी हुई है। पूछताछ के बाद ईडी ने रायपुर निवासी कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। दोनों मामलों में ईडी ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्य के साथ सीबीआई को भी पक्षकार बनाया है।

ईडी की ओर से दायर दो याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोयला घोटाला मामले में शासन के जवाब पर प्रत्युत्तर देने के लिए ईडी ने समय मांगा। दूसरी ओर शराब घोटाला मामले में शासन ने जवाब के लिए समय मांगा। जिसपर कोर्ट ने अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित कर दी।

दरअसल ईडी ने कुछ माह पहले रायपुर के विशेष कोर्ट में शराब घोटाले के संबंध में 13000 पन्नों की चार्जशीट प्रस्तुत की थी। इन दस्तावेजों में बताया गया कि आरोपियों ने मिलकर सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग कर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर