रायपुर। छत्तीसतगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन दाखिल के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन की प्रकिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस चरण में नामांकन के लिए अभी तक रायपुर में लगभग 16 प्रत्याशियों ने फार्म खरीदा है। लेकिन नामांकन फ्रॉम इश्यू करने के पहले घंटे में ही कलेक्ट्रेट में बवाल मच गया।

10-10 के सिक्के लेकर पहुंचा प्रत्याशी
यहां एक अजीब घटना तब देखने को मिली जब एक प्रत्याशी 10-10 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा। फॉर्म जारी कर रहे कार्यालय ने 10-10 रूपये के सिक्के लेने से मना कर दिया। फॉर्म के बदले सिक्के स्वीकार नहीं करने पर प्रत्याशी धरने पर बैठ गया।

रायपुर उत्तर से हैं निर्दलीय प्रत्याशी

यह घटना रायपुर उत्तर से एक प्रत्याशी की है। उनका नाम शंकर लाल वरंदानी है। वे जब 10-10 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे तो कार्यालय ने उन्हें फॉर्म देने से मना कर दिया। इस पर प्रत्याशी शंकर वरंदानी वहीं धरने पर बैठ गए। बता दें, शंकर वरंदानी रायपुर उत्तर से बतौर किसी दल से जुड़े हुए नहीं है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वे 20वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।