KK Dhruv

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही कांग्रेस में जमकर फुट दिखा। गुलाबी ठंड में सियासी पारा गरमा चुका है। के.के. ध्रुव कांग्रेस के वर्तमान विधायक को टिकट मिलने से स्थानीय आदिवासी नेता नाराज चल रहे हैं। लगभग 2 दर्जन से ज्यादा आदिवासी नेता मोर्चाबंदी होकर सीटिंग विधायक का जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं उन्हें हटाने की मांग की जा रही है। साथ ही जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने मरवाही प्रत्याशी बदलने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है

बता दें कि आदिवासी नेताओं ने के.के. ध्रुव पर बाहरी होने का आरोप लगाया है। इसके पहले भी इस संबंध में सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से भी शिकायत कर चुके हैं। अब मांग पूरी नहीं होने पर आदिवासी समाज से निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की घोषणा आदिवासी नेता कर चुके हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मरवाही कांग्रेस से अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके गुलाब राज आदिवासी समाज से प्रत्याशी हो सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर