सक्ती: चुनाव की आहट से ही राजनीतिक दलों में महत्वाकांक्षा की दौड़ तेज हो जाती है। असंतोष के बादल अपने ही पार्टी पर गाज साबित होने लगते है। टिकट मिले या न मिले असंतोष राजनेताओं को भरपूर मिल ही जाता है। टिकट वितरण के बाद से शुरू हुआ दल-बदल का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता अपनी पार्टी का साथ छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि NCP के प्रदेशाध्यक्ष नोबेल वर्मा आज कांग्रेस की सदस्यता ले लिए है। जानकारी के अनुसार नोबेल वर्मा ने अपने 14421 कार्यकर्ताओं के साथ आज कांग्रेस प्रवेश किया है।
नोबेल वर्मा ने 14421 कार्यकर्ताओं को सूची सौंप कर सबको कांग्रेस को सदस्यता दिलाई है। नोवेल वर्मा मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं,साथ ही एनसीपी से विधायक भी रहे हैं। उनके आने से कांग्रेस को चंद्रपुर एवम सक्ती विधानसभा में लाभ हो सकता है इससे एनसीपी का छत्तीसगढ़ में अस्तित्व खतरे में आ गया है, आज सक्ती में आयोजित आम सभा में एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष ने अपने प्रदेश पदाधिकारी सहित पुनः घर वापसी की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर