रायपुर। चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश के तहत अब छत्तीसगढ़ राज्य का पूरा पुलिस अमला निर्वाचन आयोग के अधीन चला गया है।

इस संबंध में राजपत्र का प्रकाशन करते हुए आदेश दिया गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के संचालन हेतु राज्य शासन द्वारा पदानिहीत समस्त पुलिस अधिकारी ऐसे निर्वाचन की अपेक्षा करने वाली अधिसूचना दिनांक से प्रारंभ होकर एवं ऐसे निर्वाचन के परिणामों के घोषित किये जाने की तारीख को समाप्त होने वाली अवधि के लिए निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जायेंगे और तदनुसार ऐसे पुलिस अधिकारी, निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अध्यधीन होंगे। देखें राजपत्र :