रायपुर। लोकतंत्र में जनता को अपने कामों का हिसाब देने ही पड़ता है। फिर चाहे विधायक हो, सांसद हो या फिर मंत्री। चुनाव से पर एक बार जनता के दरबार में जाना ही पड़ता है। इस दौरान कई जगहों पर नेताओं को जनता से नाराजगी भी झेलनी पड़ती है। कुछ ऐसा ही एक नजारा सक्ती में देखने मिला। जहां विधानसभा अध्यक्ष व मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत को महिलाओं ने खरी खोटी सुना दी।

दरअसल चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे चरणदास महंत को महिलाओं ने ये कहकर ताना सुना दिया, कि वो 5 साल में एक बार आये हैं, इससे पहले चुनाव जितने के बाद वो कभी नहीं आये। इतना ही नहीं महिलाएं ये कहती है कि साल में तो कम से कम एक बार तो आना चाहिये। चरणदास महंत को खरी खोटी सुनाती महिला का वीडियो भी सामने आया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेसी विधायक चरणदास महंत को जनता ने सुनाई खरी-खोटी। नेता जी एक साल में एक बार तो आ जाते, आप तो 5 साल में पहली बार आए हो।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 24, 2023
वोट आपका-फैसला आपका pic.twitter.com/gVWsKjYmaV
वहीं इस दौरान महंत भी शांत रहते हुए महिलाओं की बात सुनते हुए नजर आते हैं। आस-पास के लोग महिला के सपोर्ट में कहते सुनाई देते हैं कि ठीक बोल रही हो, 5 साल में एक बार आए हैं। बता दें कि कांग्रेस ने चरणदास महंत को सक्ति से टिकट दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर