मुख्यमंत्री ने भगवान राम के आदर्शों को याद किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर व भिलाई में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने भगवान राम के आदर्शों को याद किया।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा – आइये! प्रभु श्री राम के आदर्शों को याद करें और आदर्श, खुशहाल और न्याय से भरपूर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की राह पर और आगे बढ़ें. उन्होंने सभी को विजयादशमी की और अनंत शुभकामनाएं दी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम भूपेश बघेल 11 बजे अपने गृहग्राम पहुंच कर कुलदेवी-देवता के पूजा अर्चना की । वे शाम 5:45 बजे WRS कॉलोनी के दशहरा उत्सव में शामिल होंगे। 6:25 बजे रावनभाठा मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे।

इसके बाद 7:10 बजे कुम्हारी में आयोजित दशहरा उत्सव, 7:45 बजे चरोदा में आयोजित दशहरा उत्सव, 8:20 बजे भिलाई 3 और 8:55 बजे न्यू खुर्सीपार में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू