रायपुर। विधायकों और युवा नेताओं के टिकट कटने से छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों उबाल आया हुआ है। टिकट कटने से परेशान विधायक हों या फिर बड़े नेता हर दिन कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर किसी दूसरे दल का हाथ थाम रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य और कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गयी हैं।

अंबालिका साहू कांग्रेस से बिल्हा विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी कर रही थी। वे छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य भी हैं, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2023 के विधानसभा में टिकट नहीं दिया तो शनिवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

अब अंबालिका साहू इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के सामने उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। अंबालिका साहू के कांग्रेस छोड़ते ही राजनितिक गलियारे में हड़कंप मंच गया है। बता दें कि अंबालिका साहू की सदस्यता के लिए बड़ा आयोजन किया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर