रायपुर. राज्य में आचार संहिता लागू है। अंतरराज्यीय सीमा और अंतर जिला सीमा पर पुलिस की गहन चौकसी चल रही है. सचिन तेंदुलकर निजी वाहन से कान्हा किसली जा रहे थे. जाहिर था पुलिस की चौकसी की जद में आ गये।

सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोकी गई। रात करीब आठ बजे उनकी गाड़ी मोहगांव चेकपोस्ट पर रोकी गई. इसके बाद साल्हेवारा और आखिरी में खादी चेकपोस्ट पर पूछताछ के लिए रोकी गई।

जब आप ये खबर एक बार पढ़ेंगे तो पढ़कर यकीनन चौक जाएंगे कि खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के महारथी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से पूछताछ की. लेकिन यह खबर सही है. खैरागढ़ पुलिस ने ना केवल सचिन तेंदुलकर की गाड़ी रोकी, बल्कि पूछताछ भी की।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निर्देशों पर अमल किया. साथ ही अपने चहेते क्रिकेटर को अपने बीच पाकर खुशी भी जताई। सचिन तेंदुलकर ने भी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सहयोग किया। उनके साथ सेल्फ़ी भी ली।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू