रायपुर। जिला रायपुर की आबकारी टीम ने अवैध शराब विक्रय के खिलाफ छापामार कार्रवाई की, वहीं शासन द्वारा संचालित शराब दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनेक कर्मचारी निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचते हुए पकड़े गए। इन कर्मियों को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

जिला आबकारी अधिकारी ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि शासकीय मदिरा दुकानों में अधिक दर पर शराब बेचे जाने के 3 प्रकरण दर्ज किये गए और 7 सेल्समैन पर कार्यवाही की गई। इन सेल्समैन को बर्खास्त करने के बाद ब्लैक लिस्टेड करते हुए आबकारी विभाग की किसी भी दुकान में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया। साथ ही इनका प्रकरण CJM न्यायलय में पेश किया जायेगा। बता दें कि आबकारी अधिनियम की धारा 39 (ग) के तहत 3 माह तक के कारावास और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान होता है।