बलरामपुर। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पिछले दिनों मीडिया के सामने इसे अपना आखिरी चुनाव कहा था, आज इस मामले में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस में नए लोगों को हमेशा मौका मिलता है और नई पीढ़ी कांग्रेस की पहचान है। उन्होंने कहा कि जब तक शरीर साथ देगा वो कांग्रेस की सेवा करेंगे और पार्टी में सक्रिय रहेंगे।

जिले के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने अपने आखिरी चुनाव वाले बयान पर आज प्रतिक्रिया दी है और कहा कि समय के हिसाब से सबको मौका मिलना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं जिनकी उम्र 80 साल से भी ऊपर है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प