बलौदाबाजार। चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में बगावत जारी है। पहले चरण का मतदान कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस बीच कसडोल विधानसभा से टिकट न मिलने पर साहू समाज के गोरेलाल साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

इससे कसडोल विधानसभा प्रत्याशी संदीप साहू की राह आसान दिखाई नहीं पड़ रही है। अब उनके सामने उन्हीं के समाज और पांच बार के सरपंच व वर्तमान समय में जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ने नामांकन पत्र खरीदकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

गोरेलाल साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि संदीप साहू स्थानीय नहीं है और कसडोल विकासखंड के भी नहीं है, जबकि कसडोल क्षेत्र और समाज के लोग हमेशा से ही स्थानीय कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ही निवासी को टिकट देने की मांग करते आ रहे हैं।

पिछले बार भी इसी मुद्दे पर हमने संघर्ष किया था, तब शकुन्तला साहू को टिकट मिला और प्रचंड बहुमत से विजयी हुई। वहीं इस बार हम पर बाहरी व्यक्ति को थोपा जा रहा है, जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता की मांग पर मैंने नामांकन फार्म लिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

मैं और मेरा पूरा परिवार शुरू से ही क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं। इसकी वजह से क्षेत्रवासियों की मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया हूं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू