रायपुर। उत्तर विधानसभा से भले ही भारतीय जनता पार्टी ने पुरंदर मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मगर पार्टी की महिला कार्यकर्ता सावित्री जगत ने भी रायपुर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवारी बताते हुए अपना नामांकन दाखिल किया है।

सावित्री जगत काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने उत्तर विधानसभा से दावेदारी भी की थी। मगर पार्टी ने उनकी जगह पुरंदर मिश्रा को टिकट दे दिया। बता दें कि इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा चुनावी मैदान में हैं।

चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में उन्होंने जानकारी दी है कि वे 12 वीं पास हैं। साथ ही उन्होंने अपने और पति के चल-अचल संपत्ति का विस्तृत विवरण भी दिया है। उनके पास 50 हजार रुपए कैश और उनके पति के पास 20 हजार रुपए कैश हैं। साथ ही उनके पास 5 तोला सोना भी है।

चुनाव की तारीख के करीब आते ही नेता अजीत कुकरेजा ने भी उत्तर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीद लिया है, बता दें कि कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा 3 पिछले तीन बार से पार्षद रह चुके हैं। हालांकि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर अब भी संशय बरकरार है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक, ट्विटर
यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू पर